बालोद फिर से अमन शांति की राह पर,,,, इन 6 बिंदुओं पर बनी सहमति, जैन समुदाय और मुस्लिम समुदाय के बीच हुई सुलह
बालोद। पिछले दिनों बालोद शहर में एक कपड़ा में बारिश सम्यक जैन पर दानिश खान ने चाकू से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली थी। लेकिन इसके बाद जैन समाज के कुछ लोगों द्वारा मस्जिद गली में जाकर नारेबाजी करने से मामला गरमा गया था। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मामले में कुछ आरोप लगाते हुए एसडीएम व थाने में भी शिकायत की थी। मामला बिगड़ ना जाए इसके लिए लगातार पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों को समझा रहा था। शांति समिति की बैठक हुई थी। जिसके बाद फिर जैन समुदाय और मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी सुलह हुई। बैठक लेकर दोनों समुदाय ने आपसी शांति और सौहार्द्र बनाने पर सहमति दी। जिसमें 6 बिंदु तय किए गए।
पढ़िए विस्तार से कौन-कौन से बिंदु पर बनी सहमति
12 मार्च को आपसी विवाद में घटित घटना के बाद परिस्थितियों में विचार हेतु आज दोनों पक्षों की सौहाद्र पूर्ण वातावरण में विचार विमर्श कर दोनों पक्षों ने निर्णय किया है कि
1- दोनों पक्षों के समाज प्रमुख इस तरह की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए अपने अपने समाज में सभी लोगों को समझाइश देंगे।
2- जैन समाज मस्जिद के सामने हुए घटनाक्रम पर खेद व्यक्त करता है,स्वयं अपने सामाजिक बंधुओं को भविष्य में इस प्रकार की किसी भी घटना, विवाद में किसी अन्य धर्म की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की समझाइश भी देगा।
3- मुस्लिम समाज भी इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए आपसी समझ शांति और सौहार्द्र में अपने समाज के लोगों को समझाइश देगा।
4- भविष्य में इस तरह की घटना होने पर दोनों पक्षों प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगे।
5- 12 मार्च 2021 की घटना पर मुस्लिम समाज द्वारा की गई शिकायत पर आपसी सहमति से आगे कोई कार्यवाही नहीं चाहता।
6- भविष्य में इस प्रकार की कोई आपसी सौहार्द्र नगर को शांति भंग करने वाले तत्व चाहे वह किसी भी वर्ग समुदाय से हो उस पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करें ताकि शहर की शांति खराब ना हो।
उक्त बिंदुओं पर सहमति के साथ एक पत्र अपर कलेक्टर एके वाजपेई व एएसपी डीआर पोर्ते को भी सौंपा गया। जिसमें दोनों समुदाय के प्रमुख जन उपस्थित थे।