November 22, 2024

अब चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग को सरकार चलाएगी, सीएम की घोषणा के बाद अधिग्रहण की प्रारंभिक तैयारी शुरू

रायपुर/भिलाई – दुर्ग जिले में संचालित निजी मेडिकल कालेज, चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कालेज को अब राज्‍य सरकार संचालित करेगी। इस निजी मेडिकल कालेज के शासकीय अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिससे इस कालेज को नई संजीवनी मिलेगी। स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर विगत दिनों 2 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज के अधिग्रहण की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मेडिकल कालेज को शासकीय मेडिकल कालेज बनाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।उल्लेखनीय है कि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज के संचालन में दिक्कत होने के चलते प्रबंधन ने सरकार से आग्रह किया था कि प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन की बेहतरी को देखते हुए सरकार इस कालेज का अधिग्रहण कर लें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा था कि दुर्ग जिले में मेडिकल शिक्षा को मजबूत करने के लिए स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर का सपना था कि यहां मेडिकल कालेज खुले। इस पर डाक्‍टर एपी चन्द्राकर से उनकी लंबी चर्चा हुई थी और इसके पश्चात क्षेत्र का पहला मेडिकल कालेज खुला था।अभी इस मेडिकल कालेज के संचालन में कुछ दिक्कतें आ रही थी और प्रबंधन ने अपनी दिक्कतें शासन से साझा की थी। स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर का देखा गया यह सपना फले फुले इसे आगे बढाए रखना है।

शुरू हुई अधिग्रहण की प्रारंभिक प्रकिया

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर भिलाई, दुर्ग को शासन द्वारा अधिग्रहित किए जाने के संबंध में प्रारंभिक चर्चा हुई।

बैठक में यह तय किया गया कि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर भिलाई, दुर्ग का शासन द्वारा अधिग्रहण किए जाने के लिए जरूरी समस्त पहलूओं-पक्षों के विस्तृत विश्लेषण और आंकलन के लिए संबंधित विभागों और विषय-विशेषज्ञों की अलग-अलग उप समिति बनायी जाएगी। यह समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेंगे। इसके आधार पर चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।
    बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, आवास एवं पर्यावरण श्री सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग श्रीमती रेणु जी पिल्ले, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मनोज कुमार पिंगुआ, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव राजस्व सुश्री रीता शांडिल्य, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव नगरीय प्रशासन एवं वित्त श्रीमती अलरमेल मंगई डी., विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री सी.आर. प्रसन्न्ना, संचालक संस्थागत वित्त श्री प्रभात मलिक, संचालक चिकित्सा शिक्षा श्री आर.के. सिंह, रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी और कॉपरेटिव सोसायटी श्री हिमशिखर गुप्ता और कलेक्टर दुर्ग श्री सर्वेश्वर दयाल भूरे उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page