कोसरिया महार, महरा समाज का हुआ चुनाव, देखिये कौन-कौन बने पदाधिकारी, वोटिंग से हुआ फैसला
बालोद/डौंडी – कोसरिया महार, महरा समाज जिला बालोद के तत्वाधान में जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष ईसाई राम बघमरिया नंगूटोला 394मत, उपाध्यक्ष- परस राम लाड़िया सुवरबोड़ 505 मत, सचिव- टोमन आरदा सिवनी 470 मत, कोषाध्यक्ष -किशोर सिंघारे हथौद 552 मत, सह सचिव- दीपक आरदे खल्लारी 540 मत के साथ चुने गये। कुल मतदान 1060 हुआ।
दीपक आरदे ने कहा मैंने सह सचिव पद के लिए नामांकन भरा था। लोगों ने मुझे भारी मतों से विजय बनाया। इसके लिए आप सभी माताये, बहने, बड़े बुजुर्ग, नवजवान साथी एवं समस्त समाजिक बन्धु सभी को मेरे तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जिस भरोसे से आप लोगो ने मुझे इस पद पर बिठाया हैं, मैं हर संभव तन-मन- धन एवं राजनीतिक सहयोग करने का प्रयास करूंगा। समाज के नवजवान भाइयो से निवेदन करता हूँ की समाज का कोई भी समस्या को उसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। तभी हमारे समाज का उद्धार हो सकता है। क्योंकि कहते है ना एक अकेला चना भांड नही फोड़ सकता। आशा करता हूँ कि इसी तरह आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा।