70 साल की उम्र में भी सट्टे में संल्पित, हल्दी के इस सटोरिये को पुलिस ने पकड़ा
बालोद – पुलिस ने ग्राम हल्दी के एक 70 साल के सटोरिये आरोपी गिरधारी लाल साहू पिता स्व0 कुंवरसिंह साहू निवासी बाजार चौक हल्दी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद को धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया है . घटना थाना गुण्डरदेही के ग्राम हल्दी की है। 22 फ़रवरी को गुण्डरदेही पुलिस टीम अपराध विवेचना एवं जुर्म जरायम पता साजी पर ग्राम हल्दी की ओर रवाना हुई थी ग्राम हल्दी मिला कि गिरधारी लाल साहू बाजार चौक हल्दी में आम जगह पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा नामक जुआ खेला रहा है। सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, तो गिरधारी लाल साहू पिता स्व0 कुंवरसिंह साहू उम्र 70 वर्ष सा0 बाजार चौक हल्दी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथो पकड़ा गया। जिसके पास से दो नग सट्टा पट्टी पर्ची, जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगा हुआ लिखा है, एवं नगदी रकम 1150/- रूपये तथा एक डाट पेन मिला जिसे कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।