November 23, 2024

जनपद सदस्य ने हङगहन में देखा मनरेगा का कार्य

देेवरी बंगला । जनपद सदस्य व जिला सतनामी समाज की उपाध्यक्ष डीपिका देशलहरे ने रोजगार गारंटी योजना के तहत हङगहन में तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । मजदूरों ने बताया कि तालाब गहरीकरण का कार्य शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मजदूरों को काम की आवश्यकता है। शीघ्र ही रोजगार मूलक अन्य कार्य स्वीकृत कराए। सरपंच नंद कुमार ठाकुर ने गांव में नाली निर्माण तथा गलियों में सीमेंटीकरण की मांग जनपद सदस्य से की। पंच महेश्वरी देवागन ने गली लाइन विस्तार की मांग रखी।

जनपद सदस्य डीपिका ने कहा कि गांव की आवश्यकता के अनुसार रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य स्वीकृत कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार जनहित के अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। इसका लाभ गांव को भी मिलेगा। कोरोना को देखते हुए सभी ग्रामीणों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग तथा बार-बार हाथ धोना चाहिए। इस अवसर पर रोजगार सहायक नामदेव कोसमा, पंच नोखन ठाकुर, अंकालू ठाकुर,खिलन ठाकुर,मेट टेमु ठाकुर, गजेंद्र भंडारी, तिलोंका ठाकुर, खेमचंद ठाकुर उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page