नेशनल वेबिनार में जुड़े पेंडरवानी के प्रशिक्षित युवक युवती, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का हुआ आयोजन

बालोद। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित यूथनेट कार्यक्रम अंतर्गत नेशनल ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें 12 राज्यों के कुछ प्रशिक्षित युवक-युवतियां ने हिस्सा लिया। इन युवाओं ने संस्था द्वारा संचालित ऑटोमोबाइल,ब्यूटी, इलेक्ट्रिकल, फर्स्ट एड, प्लास्टिक अप सायकलिंग आर्ट, इन विषयों का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। यूथनेट कार्यक्रम से में बड़ी संख्या में युवां जुड़ रहे हैं। जो अपने गांवों में शिक्षा, स्वास्थ,पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास व रोजगार इन क्षेत्रों में सकारात्मक व आवश्यक बदलाव लाना चाहते हैं।

इस नेशनल वेबिनार में संस्था के संचालक डॉ. माधव चव्हाण, यूथनेट कार्यक्रम के प्रमुख सचिन चांदोरकर,
सु श्री अन्नपुर्णी, सु श्री गिलप्रीत, मेटर्स लीडर व मेटर्स जुड़े थे।
छत्तीसगढ़ राज्य यूथनेट कार्यक्रम प्रमुख दिनेश बोरसे ने बताया कि,

ग्राम पेंडरवानी, बालोद से सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बिहान समूह के कुछ सदस्य, व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षित युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page