एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 मार्च को
बालोद। आदिम जाति कल्याण अवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 मार्च को किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा की पूर्व तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई थी। जिसकी तिथि में संशोधन करते हुए अब प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन एवं प्रवेश पत्र की जानकारी वेबसाईट एकलव्य डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर किया जा सकता है।