ठेठवार समाज के जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार यदु ने भरा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए नामांकन, निर्दलीय उतरे हैं मैदान में

बालोद/ डौंडीलोहारा जनपद क्षेत्र के ग्राम संजारी के रहने वाले और ठेठवार समाज के जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार यादव ने जनपद सदस्य के चुनाव लड़ने के लिए मैदान पर उतर गए हैं। वे क्षेत्र क्रमांक 14 से नामांकन भरे हैं। उन्हें किसी पार्टी ने अधिकृत नहीं किया है बल्कि वे स्वयं निर्दलीय जन सेवा के इरादे से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनके नामांकन रैली में बड़ी संख्या में संजारी, गंजईडीह, सोरली, खैरीडीह, बर्रापारा, बेदरचूआ, घुमादाह,भाटापारा से ग्रामीण शामिल हुए। रैली के दौरान उनका गुलाल तिलक लगाकर जमकर स्वागत सम्मान किया गया। मतदाताओं ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। इस नामांकन रैली के दौरान उनके समर्थकों ने रामलाल इंदौरिया, टिकेंद्र शर्मा सदा सिंह खुट्यारे सर लल्लू जैन दीपक कौशिक इंद्र कुमार भूआर्य विदेशी यादव अश्वनी सेन शिव कुमार साकार दीवान जी हरेंद्र दुबे मुरारी यादव अभयराम साहू अशोक निर्मलकर लक्ष्मी नारायण महिलाएं पुरुष एवं नव युवा साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page