जगन्नाथपुर की बेटी पूजा वैभव को मिला कांग्रेस का साथ, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से लड़ रही है चुनाव

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर की बेटी पूजा वैभव साहू को कांग्रेस ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत बालोद के क्षेत्र क्रमांक 9 (परसदा) के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गया हो कि उक्त क्षेत्र आरक्षण में अनारक्षित महिला घोषित हुआ था। जिसके बाद से कांग्रेस द्वारा योग्य महिला प्रत्याशी की तलाश की जा रही थी। विभिन्न गांव में सर्वे और बैठकों के बाद मुख्य रूप से सशक्त दावेदार के रूप में पूजा वैभव साहू का नाम सामने आया । पार्टी के लोगों ने उनसे संपर्क किया और समाज सेवा के क्षेत्र में पहले से ही संलग्न रहने वाली पूजा ने भी राजनीति में कदम रखने की हामी भर दी। इसके साथ ही कांग्रेस ने उन्हें अपनी ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए अधिकृत प्रत्याशी बना दिया है। जल्द ही सभी प्रत्याशियों द्वारा सामूहिक रूप से नामांकन भरा जाएगा । तो वहीं अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही पूजा वैभव साहू जनसंपर्क में भी जुट गई हैं। संबंधित जिला पंचायत क्षेत्र के गांव में लगातार वह पहुंचकर लोगों की समस्याएं और मुद्दों से भी अवगत हो रही हैं। जगन्नाथपुर की बेटी पूजा वैभव साहू माटी युवा कल्याण संगठन नाम की एक समाज सेवा संस्था की सह संयोजिका भी हैं तो वही उनके पति वैभव साहू उक्त संगठन के प्रमुख है। जो कई वर्षों से समाज सेवा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। पूजा वैभव साहू बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी हॉर्टिकल्चर शिक्षित है। उन्हें कृषि और उद्यानिकी दोनों के क्षेत्र में अच्छी जानकारी और पकड़ है। साथ ही किसानों की समस्या को भी भली-भांति समझते हैं। किसान की बेटी होने के नाते हुए किसानों के हित में कार्य करना चाहते हैं। माटी युवा कल्याण संगठन की सह संयोजिका के तौर पर उनके द्वारा नेवारीकला, बघमरा, जुंगेरा तरौद जगन्नाथपुर में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया था। जहां पर सभी आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई तो वहीं ईसीजी की भी निशुल्क सुविधा इन शिविरों में दी गई थी। माटी युवा कल्याण संगठन के जरिए पूजा विभिन्न स्कूलों में कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम भी चलाती है और बच्चों सहित आने वाली युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन करती है। महिला समूह और बुनकर समूह के साथ मिलकर भी वह काम कर चुकी है। सिर्फ बालोद जिला ही नहीं है अपितु कांकेर, अंबिकापुर, जयपुर इलाके में भी वह समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्र में कार्य का जमीनीस्तर से जुड़ी है और उन्हें इन सभी क्षेत्रों का अच्छा खासा अनुभव है। जिसके चलते वह अब समाज सेवा के इरादे से राजनीति में कदम रखकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस की ओर से तय जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों में सबसे युवा प्रत्याशियों में पूजा वैभव साहू नजर आ रही हैं। जिनके अधिकृत होने के बाद से क्षेत्र में कांग्रेस का माहौल बनता नजर आ रहा है।

You cannot copy content of this page