लोहारा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल ने भरा नामांकन, विधायक के नेतृत्व में निकला जुलूस

डौडीलोहारा । नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही राजनितिक दलो में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है ।
नगर पंचायत डौडी लोहारा के सामान्य सीट के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से अनिल लोढा जैन ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस भवन से 11बजे भव्य रैली डौडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया एवं पूर्व विधायक डोमेन्द भेंडिया की अगवाई में जुलुस निकाली गई। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1से अशोक चनाप वार्ड क्रमांक 2से श्रीमती अनिता साहू, वार्ड क्रमांक 3से श्रीमती ममता साहसी, वार्ड क्रमांक 4से श्रीमती जुही सोनी,वार्ड क्रमांक 05से श्रीमती श्रीमती रूकमणि मालेकर,वार्ड क्रमांक 06से गुलाब भसाली, वार्ड क्रमांक 7से राकेश सांखला,वार्ड क्रमांक 08से झुमुकलाल कोसमा,वार्ड क्रमांक 09से श्रीमती श्रीमती उप्पला कोसमे वार्ड 10 से जुगरु बघेल वार्ड क्रमांक 11से श्रीमती विद्या शर्मा वार्ड क्रमांक 12से गोपी साहु, वार्ड 13से श्रीमति विमला ठाकुर वार्ड 14से राजेन्द्र निषाद वार्ड 15 से किशोर दीवान ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया ने कहा मतदाता का आशिर्वाद मिला तो निश्चित ही डौडीलोहारा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहुंगी। प्रेस वार्ता में अनिल जैन ने कहा डौडीलोहारा की विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। नगर पार्षद प्रत्याशीयो ने कहा जनता की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर हजारो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page