संकुल जगतरा में विज्ञान और गणित प्रश्नोत्तरी संपन्न

गुरुर। हर प्रतिभा मंच एक बेहतर अवसर सिद्ध होता है। हमारी पूर्व धारणाओं को परिष्कृत होने का प्रमाण मिलता है। कुछ यूं ही दृश्य गुरुर ब्लॉक के जगतरा संकुल में आयोजित प्राथमिक स्तर के विज्ञान और गणित प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों के साथ देखने को मिला। जहां शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत संकुल प्रभारी प्राचार्य खिलावन सिंह कटेंद्र तथा संकुल अकादमिक समन्वयक दिलीप कुमार साहू के प्रबंधन में 6 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विज्ञान और गणित विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वस्थ प्रतियोगिता में निखरी नन्हीं प्रतिभाएं

शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में बोरिदकला से कोमेश्वरी 5 वीं, जगतरा से हेमप्रभा 3 री, नारायणी 3 री, सोंहतरा से मोहिता 3 री, सोनाक्षी 5 वीं , बिच्छीबाहरा से गीत 3 री, यामिनी 5 वीं, आमापानी से गरिमा 5 वीं तथा नैकुरा से प्राची 3 री ने हिस्सा लिया! इन्हें अपने कक्षा स्तर के विज्ञान और गणित के प्रश्नों से खुद के मानसिक स्मरण योग्यता को परखने का अवसर प्राप्त हुआ ! इस दौरान विद्यालयों में कक्षा के भीतरी दायरों से निकलकर अपने हमउम्र के अन्य अनजान साथियों के संग जुड़ने से आत्मविश्वास तथा अभिव्यक्ति कौशल में वृद्धि होते चेहरों को देखकर शिक्षकों ने खुशियां जाहिर की | इस आयोजन में बोरिदकला की कोमेश्वरी का चयन विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ |

शिक्षकों के अकादमिक अनुभव को मिली दिशा

इस आयोजन में संकुल के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानपाठकों व शिक्षकों पीलूराम सूर्यवंशी, माधोराम साहू, फ़नेश्वर मंडावी, श्यामलाल साहू, कैलाश कुमार नेताम तथा ईश्वरी कुमार सिन्हा के आपसी संयोजन में सफलतापूर्वक स्वस्थ प्रतियोगिता को संपादित किया गया।

You cannot copy content of this page