राष्ट्रीय सेवा योजना: शासकीय महाविद्यालय बालोद का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

बालोद। शासकीय महाविद्यालय बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ग्राम अरमुरकसा में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक “मेरा युवा, भारत के लिए युवा” थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के. खलखो के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी.एन. खरे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों में सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य सुधार, स्वच्छता और सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति प्रेरणा जगाना था।
पहला दिन: उद्घाटन समारोह
शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच और पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
दूसरा दिन: स्वास्थ्य जांच शिविर
डौंडी ब्लॉक की स्वास्थ्य टीम ने ग्रामवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। ब्लड टेस्ट, सिकलिंग टेस्ट, बीपी, शुगर इत्यादि की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। यह शिविर ग्रामवासियों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा।
तीसरा दिन: शैक्षणिक भ्रमण
सभी स्वयंसेवकों को देवपाडुम प्राकृतिक जलाशय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यहां स्वयंसेवकों ने जलाशय की प्राकृतिक संरचना, चट्टानों और स्थानीय इतिहास की जानकारी प्राप्त की।
चौथा दिन: तनाव एवं समय प्रबंधन पर परिचर्चा
डॉ. नीलेश मारुति (राजनांदगांव) द्वारा तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन पर सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई और जीवन में संतुलन बनाए रखने के प्रभावी उपाय बताए।
पांचवां दिन: प्रेरणादायक व्यक्तित्व का साक्षात्कार
डॉ. आर.डी. साहू और प्रो. शैलेन्द्र आर्य ने अपनी संघर्षमय जीवन यात्रा और उपलब्धियों को साझा किया। उनकी प्रेरक कहानियों ने स्वयंसेवकों को उत्साह और प्रेरणा प्रदान की।
छठवां दिन: राष्ट्र जागरण और दीप महायज्ञ
गायत्री परिवार बालोद और जिला संगठक डॉ. लीना साहू की उपस्थिति में राष्ट्र जागरण एवं दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। ग्राम के सुख-शांति और बुराइयों के निवारण के लिए हवन किया गया।
सातवां दिन: समापन समारोह
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री तोमन साहू (जिला अध्यक्ष, भाजपा) थे। इस अवसर पर प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। रात को कैंप फायर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिविर का भव्य समापन हुआ।
प्रमुख गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रम
सात दिनों के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, प्लास्टिक उन्मूलन, यातायात सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, साइबर अपराध, मतदान जागरूकता और अंधविश्वास उन्मूलन पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। गांव की गलियों, चौराहों पर प्रेरक नारों और गीतों के माध्यम से जनसंदेश पहुंचाया। प्रातः योग, प्राणायाम और मेडिटेशन के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया गया।
यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामवासियों और स्वयंसेवकों दोनों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ।
इस शिविर में मुख्य सलाहकार देवेंद्र कुमार साहू, गजेंद्र ढीमर विशेष सलाहकार विश्वजीत बघेल ,राहुल निषाद, देवर्षि बेलसर शिविर नायक लक्ष कुमार साहू ,उप शिविर नायिका बिनीता मांडवी , अनुशासन प्रभारी चंद्रेश यादव सह अनुशासन प्रभारी कंचन साहू , परियोजना प्रभारी मनीष कुमार, सह परियोजना प्रभारी डेलिस कुमार , संपादक प्रभारी कल्पना धनकर सह संपादक ऋषिकेश, सांस्कृतिक प्रभारी मीनू सिंन्हा सह सांस्कृतिक प्रभारी लोकेंद्र यादव , क्रीड़ा प्रभारी राजेश बक्शी सह प्रभारी राहुल साहू , मेष प्रभारी विकास साहू , सह मेष प्रभारी जयनारायण इत्यादि पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर की सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार ने सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।