भक्त शिरोमणि गुहा निषाद राज जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक कुंवर निषाद

बालोद।
जिला बालोद ग्राम गंगोरीपार (बासीन), जिला दुर्ग ग्राम पीसेगांव एवं खम्हरिया (भिलाई)में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद राज जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी एवं भक्त गुहा निषाद राज जी की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। विधायक ने रामायण की चौपाई “मागी नाव न केवटु आना। कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना॥ चरन कमल रज कहुं सबु कहई। मानुष करनि मूरि कछु अहई॥ का उच्चारण कर भगवान श्री राम और निषादराज का संबंध बहुत ही विशेष है। उन्होंने कहा कि समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। जयंती पर हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निषाद समाज के पदाधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थी।