निःशक्त छात्रों के लिए शौचालय निर्माण का हुआ भूमि पूजन
बालोद। वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोड़ा में निःशक्त छात्रों के लिए शौचालय निर्माण का भूमि पूजन श्रीफल अर्पीतकर निर्भय भंडारी (शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष) राजाराम तारम (विधायक प्रतिनिधि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा), श्रीमती ललिता गांवरे (सरपंच) उत्तराबाई(पंच) , किरण कोलियारा( सदस्य )के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाय. एस. मरकाम( प्रभारी प्राचार्य), डॉ .बी .एल साहसी (व्याख्याता), घनश्याम पटेल( व्याख्याता), कुशल देवदास( स्वीपर) आदि उपस्थित थे।
Leave a Comment