मानस गान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए विधायक कुंवर निषाद

बालोद । गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रौना, बोरगहन, गब्दी,अचौद,भोथीपार एवं खल्लारी में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य सस्वर मानस गान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना किए।इस दौरान विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम और रामायण के प्रति श्रद्धा अगाध है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भगवान श्री राम से जुड़े प्रतीकाें का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर प्रोत्साहन बढ़ा है।भांचा श्री राम के प्रति लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने राम वन गमन पथ परियोजना लेकर आई। छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में रामायण का मंचन और मानस गान के जरिए आराध्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है । छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, संतोषी सिन्हा सरपंच तरुण पारकर बलराम अंगारे सागर साहू अमृतानंद सिन्हा संतोष सिंह गोपी साहू , आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page