घीना में मनाई गई भक्त गुहा निषाद जयंती, निकाली गई झांकी

बालोद। ग्राम घीना में भक्त गुहा निषाद जयंती का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को प्रातः 11 बजे से ज्योति कलश पूरे गली में रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिंदु तारम सरपंच ग्राम पंचायत घीना थी। अध्यक्षता बी मानिक ने की। विशेष अतिथि निर्मला तारम, थालेश्वरी चोरिया, रामेश्वरी साहू, द्वारिका तिवारी, राजेन्द्र यादव, खम्हन साहू, हरि राम पटेल, अलख राम सिन्हा, सुखी राम पटेल ग्राम पटेल, चतुर राम सिन्हा आदि उपस्थित थे।
“मांगी नाव न केवट आना, कहइ तुम्हार मरम में जाना"
उपरोक्त चोपाई से यह ज्ञात होता है कि भगवान के मर्म को भक्त गुहा निषाद जी जानते थे ऐसे परम भक्त की जयंती मनाते हुए मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि भगवान के प्रति आस्था बनाए रखे एवं परिवार व समाज मे मिल जुकर एक दूसरे के सहयोगी बने। उक्त जानकारी संतोष निषाद ने दी।