नवोदय विद्यालय परीक्षा से पूर्व निःशुल्क प्री मॉक टेस्ट का हुआ बालोद में आयोजन, 150 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,मेरिट में आने वाले 6 बच्चों को किया गया पुरस्कृत
बालोद । इस सत्र में जो बच्चे नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बालोद में 12 जनवरी को देव यादव ऑनलाइन क्लासेस और होरिजॉन अकैडमी बालोद गंजपारा बालोद के सौजन्य से निशुल्क प्री मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसमें 150 बच्चों ने हिस्सा लिया। नवोदय विद्यालय परीक्षा से पूर्व इस प्री मॉक टेस्ट का लाभ इन बच्चों ने उठाया। मॉक टेस्ट दोपहर 12 से 2 बजे तक चला। यह टेस्ट कक्षा छठवीं के लिए था। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छह बच्चों को पुरस्कृत किया गया और अन्य बच्चों का भी हौसला बढ़ाया गया। मेरिट में आने वाले बच्चों में किनसुक साहू ( प्राइमरी स्कूल पाटन ), ठाकुरजीत (सरस्वती शिशु मंदिर दुधली ),लोकेश कुमार साहू ( शसकीय प्राइमरी स्कूल डुमरघूचा देवरी ),प्रणव साहू ( प्राइमरी स्कूल रीवागहन देवरी बंगला ),नेतृत्व ठाकुर ( प्राइमरी स्कूल पोंडी ),समीक्षा साहू (गाँधी ज्ञान मंदिर देवरी बंगला ) शामिल हैं। मॉक टेस्ट के बाद देव ऑनलाइन क्लासेस एवं होरीजॉन अकादमी के संचालकों द्वारा बच्चों को मुख्य परीक्षा से संदर्भ में मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों सहित पालकों में भी ऐसे आयोजन होने से उत्सुकता देखने को मिली। देव यादव सर ,( संचालक ) देव यादव ऑनलाइन क्लासेस, रघुनाथ सागर प्राचार्य होरीजॉन अकादमी एवं समस्त शिक्षकगण, गणमान्य नागरिक यादव राम साहू (खेरथाडीह ), जनक लाल सोनकर, ऋषभ आमंदिया, हेमंत साहू एवं बालोद एवं अन्य जिले से आए हुए पालकों की उपस्थिति रही। पालकों ने ऐसा आयोजन भविष्य और आयोजित करने का आग्रह किया।