मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बालोद जिले के ब्रोथर्स कॉम्बेट आकदमी के खिलाड़ियों ने जीते पदक

बालोद। छत्तीसगढ़ की नगरी रायगढ़ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रदर्स कॉम्बेट क्लब बालोद जिला के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड , 1सिल्वर और 1 कांस्य मेडल जीत कर जिले एवं अकेडमी का नाम रोशन किया। आकाश यादव कोच ने बताया 3 से 5 जनवरी प्रतियोगिता सम्पन हुई। इस प्रतियोगिता में निहाल साहू ने 13 से 15 वर्ष – 47 के जी स्वर्ण पदक, प्रेम साहू 13 से 15 वर्ष – 32 के जी स्वर्ण पदक, मोनेश साहू 10 से 12 वर्ष – 28 के जी स्वर्ण पदक, रवि साहू 10 से 12 वर्ष – 28 के जी रजत पदक, चंद्रकांत साहू 13 से 15 वर्ष – 37 के जी कांस्य पदक, और जिगर साहू का भी बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर छगन मूंदड़ा कार्यकारिणी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा महासचिव आकाश गुरुदिवान ने सभी को बधाई और शुभकामनाए दी है। इस दौरान खिलाड़ियों के पालको और बजरंग अखाड़ा बालोद का काफी सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page