डेंगरापार ( खैरा) में रामायण सम्मेलन 13 जनवरी एवं 14 को मड़ई मेला का आयोजन

बालोद । समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में 13 जनवरी को डेंगरापार रामायण सम्मेलन रखा गया है। जिसमें 5 मानस परिवार का मंचन होना है। 14 जनवरी को मंडई मेला का आयोजन रखा गया है। रात्रिकालीन लोगो की मनोरंजन के लिए हुच्चेटोला (मंगचुवा ) भुईयां के सिंगार छत्तीसगढ़ी नाचा का कार्यक्रम रखा गया है।
उक्त जानकारी ग्रामीण प्रकाश भारद्वाज ने दी।

You cannot copy content of this page