सकरौद में 8 जनवरी को विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बालोद। गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत सकरौद में निर्माण कार्यो की लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम 8 जनवरी बुधवार को रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री, छ.ग. एवं विधायक, पाटन) हैं। अध्यक्षता कुंवर सिंह निषाद (विधायक, विधानसभा गुण्डरदेही) करेंगे। विशिष्ट अतिथि सोनादेवी देशलहरा (अध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद) चंद्रप्रभा सुधाकर (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद),मिथलेश नुरेटी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद),सुचित्रा साहू (अध्यक्ष, जनपद पंचायत गुण्डरदेही)
भोजराज साहू (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही)
सीमा संध्या बर्मन (सदस्य, जनपद पंचायत गुण्डरदेही)
के आतिथ्य में होगा।

सोनहा बादर का आयोजन

लोकार्पण एवम भूमिपूजन कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से शुरू होगा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम जितेन्द्र साहू कृत सोनहा बादर का आयोजन भी होगा।

आयोजन की तैयारी मे जुटा पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीण

ममता देशमुख सरपंच, पवन देवांगन उपसरपंच, दीनदयाल साहू सचिव, तथा पंचगण- अनिता देशमुख, कुमुदनी साहू, रविशंकर देशमुख, तामेश्वर देशमुख, गंगाधर यादव रीवन ठाकुर, प्रदीप साहू, अजीत निर्मलकर, पार्वती कोसरे, धनेश्वरी देशमुख, लीला नेताम रुखमणी कौशिक, राधिका ठाकुर, दीपा देशमुख एवं समस्त ग्रामवासी सकरौद आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।

इन कार्यो का होगा भूमिपूजन

महिला बाल विकास मनरेगा + डीएमएफ 2024-25 आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01 निर्माण कार्य 11.69,जिला विकास निधि 2024-25 सीसी रोड निर्माण मुख्य मार्ग से गोपाल आडिल की ओर 4.00 लाख ,जिला विकास निधि 2024-25 सीसी रोड निर्माण, आजाद चौक से जितेन्द्र घर की ओर लाख 8.00, जिला
पंचायत स्तर 15 वें वित्त
2024-25 पुराना श्मशान घाट में प्रतिक्षालय टीन शेड निर्माण 3.00 लाख, कुल-26.69 लाख का भूमि पूजन होगा।

इनका होगा लोकार्पण

जिला पंचायत विकास योजना 15 वें वित्त 2021-22 गांधी चौक खुला मंच निर्माण (वार्ड 12)1.50, जिला पंचायत विकास योजना 15 वें वित + मनरेगा, जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त,जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त + मनरेगा + SBM
,,जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त
जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त + मनरेगा,जिला विकास निधि + मनरेगा,छ.ग. राज्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण जिला खनिज न्यास
नहरनाली से शितला तालाब तक पक्की नाली,महिला घाट में सार्वजनिक शौचालय,सार्वजनिक शौचालय निर्माण (भाठापारा तालाब के पास),महिला घाट में परिधान कक्ष निर्माण पंचायत परिसर में चेकर टाइल्स.
WBM कार्य, छोटे पुल से बड़े पुल होते हुए साजा माइनर के अंतिम छोर तक, सीसी रोड निर्माण वार्ड क्र. 1,आजिविकोपार्जन भवन निर्माण, जिला पंचायत विकास निधि,सीसी रोड निर्माण (नारायण ठाकुर, भुनेश्वर गली),
जिला पंचायत विकास निधि
सीसी रोड निर्माण (अनिल घर से श्मशान घाट तक), जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त,
भारत माता चौक में चबुतरा निर्माण, जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त,पानी टैंकर, जनपद पंचायत स्तर 15 वें वित्त, ग्राम पंचायत में फर्नीचर व्यवस्था, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, दीर्घ मरम्मत कार्य शास. प्राथ. शाला सकरौद, पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से सांस्कृतिक भवन सकरौद 6.50 कुल-125.73 लाख के कार्यों का लोकार्पण होगा।

You cannot copy content of this page