राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ का रहा शानदार प्रदर्शन, बालोद के खिलाड़ियों ने भी जीते स्वर्ण पदक
बालोद। 7वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जौनपुर उत्तर प्रदेश में 29 से 31 दिसंबर तक हुई। जिनमें छत्तीसगढ़ से 43 की टीम शामिल हुई। जिनमें 37 खिलाड़ी, 3 ऑफिशियल निर्णायक, 2 फीमेल कोच मैनेजर तथा टीम मैनेजर रहे। सर्व प्रथम खिलाड़ियों की उपलब्धि बताई गई तो इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को 11 स्वर्ण पदक 5 रजत तथा, 9 कांस्य पदक, 25 पदक अपने नाम किए। जिनमें राष्ट्रीय निर्णायक मोनेश कुमार साहू, कमलेश वासनिक, चंचल, कोच मैनेजर यामिनी कौमार्य, मोनिका चक्रधारी, तथा टीम मैनेजर वासुदेव रहे। इस प्रकार 2 इवेंट्स में बालोद जिले से 6 स्वर्ण पदक जिनमें सानिध्य ठाकुर, वेदांत साहू, तुषार निषाद, प्रियांश नेताम,सुशील साहू, अंशिका देशमुख, रजत पदक चिन्मय नहाटा,सुधांशु पिस्दा, प्रेरणा निषाद, काव्य ओटवानी
कांस्य पदक रजत टावरी, अनमोल तिवारी, गोविंद सह, गीतिका साहू, त्रिवेणी साहू, साथ ही यश पटेल, लक्ष्मीनारायण निषाद, दुजेश साहू, प्रसून वैष्णव, आदित्य ठाकुर, साथ रहे। सबसे महत्वपूर्ण बात ये रहा की पूरे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान पहला स्थान उत्तर प्रदेश, द्वितीय स्थान नोएडा तथा तीसरा स्थान हमारा छत्तीसगढ़ रहा।हमारे बालोद के प्रतिभागी बालोद से 27 दिसंबर से निकले। जहां 28 को वाराणसी काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन,कालभैरव, घाट नौकायन करके जौनपुर के लिए रवाना हुए, फिर प्रतियोगिता खतम करके 01 जनवरी को प्रभु श्रीराम दर्शन के लिए अयोध्या धाम भ्रमण करते हुए हनुमानगढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक महल, दर्शन प्राप्त किए। उसके उपरांत 2 जनवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से दुर्ग , बालोद पहुंचे। जहां पालक और अन्य खिलाड़ियों द्वारा विजेता भव्य खिलाड़ियों का स्वागत किए।