पालक शिक्षक मेगा बैठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मरदेल में संपन्न: शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर हुई पालकों के साथ चर्चा

बालोद/डौंडी। पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मरदेल में किया गया। बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसोमन गोटा, विशेष अतिथ सुखु राम गोटा रहे। अतिथियों एवं पालको के स्वागत के पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुआ। संस्था प्रमुख के. के. सोनवानी के द्वारा बैठक एजेंडा पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया। जिसमें। दिसंबर माह में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को पालकों को बताया गया एवं छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के संबंधित सुझाव आमंत्रित किया गया । अपार आईडी संबंधित जानकारी प्रदान किया गया तथा जिनका अपार आईडी बन गया है उनका नाम बताया गया। जिन छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है उनके पालकों को आवश्यक दस्तावेज शीघ्र ही जमा करने के लिए आग्रह किया गया। छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को दूर करने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय के द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछने से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया।शिक्षिका मोना रावत के द्वारा छात्र-छात्राओं को घर में पढ़ने के लिए प्रेरित करने एवं छात्र का एक कोना निर्धारित हो जिसमें छात्र एकांत में पढ़ सके जिसका निगरानी पालक कर सके। समय-समय पर पालकों को मध्यान भोजन का निरीक्षण करने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही शौचालय मरम्मत कार्य एवं किचन गार्डन का भी निरीक्षण किए। अंत में बैठक का आभार व्यक्त संस्था के शिक्षक हरिशंकर नरेटी के द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page