बालोद। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग द्वारा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर राज्य के सभी पंजीकृत गोशाला को पत्र प्रेषित कर गौ पूजन उत्सव मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में 15दिसंबर को महावीर गौशाला में गौशाला बालोद में गो पूजन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम महावीर गौशाला में स्थित श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण जी एवं गौ माता का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात पशुधन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर डीके सहारे एवं डॉक्टर देवांगन के टीम के द्वारा गौशाला स्थित गोवर्धन का टीकाकरण एवं औषधि वितरण का कार्यक्रम किया गया। गौशाला के गौ सेवकों का सम्मान श्रीफल एवं तिलक लगाकर किया गया। अंत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजन कर गौशाला के उत्तरोंतर विकास हेतु आवश्यक परिचर्चा की गई , गौ सेवक अंकेश साहू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष समीर गुप्ता सचिव विनय सोनी , पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन सुरेश निर्मलकरजी, दिनेश तापड़िया छोटे लाल ,राज सोनी तरुण बढ़तिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनय सोनी किया एवं आभार राज सोनी द्वारा किया गया।