बालोद l बालोद ब्लाक के सेवा सहकारी समिति सांकरा ज के अंतर्गत धान उपार्जन उपकेंद्र दरबारी नवागांव में धान खरीदी सोमवार से बंद कर दी गई है। इसका कारण धान का जाम होना बताया जा रहा है। प्राधिकृत अध्यक्ष छगन देशमुख द्वारा जिला विपणन अधिकारी को लिखित सूचना देते हुए कहा गया है कि उक्त उपार्जन केंद्र का बफर लिमिट 7200 क्विंटल निर्धारित है ।13 दिसंबर की स्थिति में समिति परिसर में कुल 20163 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। जो की बफर लिमिट से 12963 क्विंटल अधिक है। किंतु परिवहन सिर्फ 2020 क्विंटल का ही हुआ है। सभी स्टेक धान से भर चुके हैं। किंतु 1760 क्विंटल का ही टीओ कटा है। लेकिन परिवहन में तेजी नहीं आई है। परिवहन नहीं होने से जगह के अभाव में 16 दिसंबर सोमवार से धान खरीदी बंद करना पड़ रहा है। जिसके लिए समिति जिम्मेदार नहीं होगी। संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। मांग की गई है कि उपार्जित धान का अति शीघ्र परिवहन कराया जाए। बता दे कि इस सोसाइटी में दरबारी नवागांव सहित तीन गांव के किसान धान बेचने के लिए आते हैं।