बालोद। सोमवार को भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) में प्रभारी प्राचार्य सुश्री कलेन्द्री रावटे के मार्गदर्शन में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वाद विवाद एवं स्लोगन लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वाद विवाद में सरकार के सुशासन के पक्ष में कु मिलिन्द्र, कु. प्रीति ठाकुर, बी.एससी. भाग तीन तथा विपक्ष में कु. वर्तिका, कु.तरूणा रात्रे, बी.एससी. भाग तीन ने अपने तर्क रखे। स्लोगन में कु.दामिनी, कु.माधवी, कु, आयुषी, कु.भाविका, बी.एससी. भाग दो, कु.अंकिता कुमार, कु.नम्रता, कु दीक्षा, कु.तारिका साहू, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिए ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.धीवराज कुमार भोयर तथा डॉ. दीपाली ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्राएँ उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. धीवराज कुमार भोयर ने दी।