ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने संजय बैस ने की पहल, कहा : ग्रामीणों की सेवा मेरा कर्तव्य
बालोद/कुसुमकसा । हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा शुक्रवार 6 दिसम्बर को प्रातः 12 बजे से दोपहर 5 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, खून जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद सदस्य संजय बैस एवं सरपंच शिवराम सिन्द्रामे के सौजन्य से आयोजित यह शिविर शिव मंदिर प्रांगण कुसुमकसा में होगा। शिविर को ग्रामीण आजीविका मिशन, मितानिन संघ एवं ग्रामीण चिकित्सक संघ का समर्थन रहेगा। शिविर में हाइटेक हॉस्पिटल के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में उपस्थित होने वाले चिकित्सकों में वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ रंजन सेनगुप्ता, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ असलम खान, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ आशीष देवांगन, किडनी एवं डायलिसिस विशेषज्ञ डॉ सुमन राव, कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ अपूर्व वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना चौधरी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक सिन्हा, यूरोलॉजिस्ट डॉ नवीन वैष्णव एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिथिलेश देवांगन शामिल होंगे।
ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उनके शरीर के बारे में जागरूकता प्रदान करना कर्तव्य – संजय बैस
जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस ने कहा कि हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण हमारे द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि हमारे क्षेत्र के ग्रामीण स्वस्थ रहे और यदि इस शिविर में किसी ग्रामीण को गंभीर बीमारी का पता चलता है तो समय रहते वह अपना उपचार करा सकते है। ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उनके शरीर के बारे में जागरूकता प्रदान करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। जिसमे छोटे बच्चों से लेकर सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संजय बैस ने कुसुमकसा एवम आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले एवम अपने शरीर को स्वस्थ रखे।