गुरुर। विराट वीर मेला का भव्य आयोजन 8 से 10 दिसंबर तक कर्रेझर में होगा । इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला बालोद अध्यक्ष ललित कांवरे एवं दुष्यंत कुमार नागवंशी अध्यक्ष युवा प्रभाग वीर मेला आयोजन समिति राजा राव पठार कर्रेझर की अध्यक्षता में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला बालोद की बैठक गोंडवाना भवन बालोद में सम्पन्न हुआ। जिसमें तय हुआ कि प्रथम दिवस युवा संवाद के साथ साथ तीनों दिनों तक विशेष कार्यक्रम होगा। राजा राव पठार कर्रेझर जिला बालोद धमतरी कांकेर के सहयोग से होने वाले विराट वीर मेला को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिल चुकी है। इसको इस वर्ष और भव्य बनाने के लिए जिले के जो सर्व आदिवासी समाज के लया लयोर अपने समर्पण भाव से यह वीर मेला में तीनों दिनों तक सेवा देने चाहते हैं तो एक सहमति पत्र भर कर अपने तहसील प्रभारी के पास दिनांक 30 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए तहसील प्रभारी
बालोद डागेद्र मंडावी 6267630660,गुरुर तेज प्रकाश ठाकुर 7697932219,गुण्डरदेही डेविड मंडावी 7089956252,दल्ली-युवराज 9179148106,डौडी देव कोर्राम 8319284626,डौंडीलोहारा अर्जुन्दा -यशपाल 9753046449 से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला बालोद के मिडिया प्रभारी डेविड कुमार मंडावी ने दी।