रेलवे स्टेशन निरीक्षण में आ रहे सांसद से पार्षद टी ज्योति रखेगी यह मांगे, ताकि हो रेलवे के समीप बसे लोगों की समस्या दूर
दल्लीराजहरा – आज हो रहे सांसद मोहन मंडावी के दल्ली रेलवे स्टेशन प्रवास के दौरान लोग अपनी समस्या भी रख सकेंगे. ऐसे में रेलवे लाइन वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति भी वार्ड की प्रमुख समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेगी. सांसद सहित रेलवे के अफसरों को वह ज्ञापन देकर जनहित के मुद्दे रखेगी. जिसमें उनकी कुछ प्रमुख मांगे हैं. पार्षद टी ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के विस्तारीकरण करते हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाक़ों को नगर दल्ली राजहरा के माध्यम से राजधानी तक जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित है , जिसके लिए दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 26 , रेलवे की ज़मीन पर बसा वार्ड (ट्रैक के समीप) , इन विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है। उनका सांसद से निवेदन है कि उन मांगों का निवारण अतिशीघ्र पूर्ण कर तथा सांसद निधि से सौगात दी जाए।
ये हैं वार्ड की समस्या व उनकी मांगे
1. रेलवे द्वारा विद्युतीकरण हेतु दशकों से निवासरत कुछ लोगों को घर खाली किये जाने का नोटिस जारी किया गया है । इन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं , व सभी रोज़ी कमाने वाले लोग हैं । पार्षद निवेदन करेंगी कि सभी का व्यवस्थापन करवा कर प्रस्तावित कार्य हो ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो ।
- विद्युतीकरण का कार्य वार्ड के खुले मैदान के आधे हिस्से में किया जाना है , शेष आधे हिस्से में कर्मचारियों हेतु खेल मैदान , एवं रेलवे इंस्टिटीयूट में सांसद निधि से ओपन जिम की सौगात दी जाए ।
- विगत 50 वर्ष पूर्व से रेलवे द्वारा नगर को बसाने हेतु लोगों को जगह आबंटित कर रेल्वे द्वारा मार्केट के लोगो से शुल्क वसूला जा रहा है बसे हुए लोगो की जितनी भी जगह है वह राज्य शासन को हस्तांतरित कर लोगो को दी जाए जिससे बसे हुए लोगो का भविष्य सुरक्षित रहे ।