आई सीटी ,व्यवसायिक शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न,,
बालोद। विकासखंड डौंडीलोहारा में बीआरसीसी हाल में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार,जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री अनुराग त्रिवेदी ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वन साहू बीआरसीसी श्रीबदीनेश मालेकर और जिला प्रोग्रामर वर्मा जीकी उपस्तिथि में समीक्षा बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती एवम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई उक्त समीक्षा बैठक में विकासखंड के सभी 42 प्राचार्य और45 संकुल समन्वयक को जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी ने शासन स्तर की बड़ी योजनाएं विद्यार्थियों के लिए अपार id तैयार करने संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया।तकनीकी प्रोग्रामर श्री भूपेंद्र वर्माजी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपार आईडी पंजीयन एवं उसमे आने वाली समस्याओं पर जानकारी दिया गया साथ ही राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण NAS पर दिशा निर्देश दिया गया।सहायक परियोजना अधिकारी श्री डीपी कोसरे सर ने आईसीटी लैब की देखरेख और नियमित कक्षाएं लगाने ,और शाला के ही 2 शिक्षको इनके प्रभारी बनाने की बात कहा गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले। विकास खंड शिक्षा अधिकारीश्री हिमांशु मिश्रा जी का आगमन हुआ । मरकले सर ने सभी प्राचार्य और सीएसी को शासन स्तर की समस्त योजनाओं को समय पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिया गया ।साथ ही विकासखंड में आईसीटी लैब व्यवसायिक शिक्षा,बालवाड़ी से संबंधित जानकारी और संस्था में समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा सर जी ने विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट शाला चयन करने और विकासखंड में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी दिया गया । दिनेश मालेकर बीआरसीसी द्वारा जिले से आए अधिकारियों का आभार प्रदर्शन कर समीक्षा बैठकी समापन की घोषणा किया गया।