युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत MY भारत के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र व सर्व विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा -2024 कार्यक्रम में स्वयंसेवको व कर्मचारी , अधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान*
गुण्डरदेही। 1अक्टूबर2024 को एसडीएम गुण्डरदेही द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के तहत श्री कोमल सिंह ध्रुव तहसीलदार व डॉ लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद के नेतृत्व में नगर पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कर्मचारियों व स्वयंसेवकों के संयुक्त रैली निकालकर आज स्वच्छता ही सेवा -2024 जो 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत आज सर्व विभाग के माध्यम से वृहद रैली का आयोजन किया गया। तहसीलदार गुण्डरदेही ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
जनपद पंचायत गुण्डरदेही से धमतरी चौक होते हुए,बाजार स्थल से नगर पंचायत गुण्डरदेही प्रांगण तक आयोजित रैली में बाज़ार स्थल की प्रतिकात्मक साफ-सफाई कर नगर पंचायत गुण्डरदेही के संसाधनों के माध्यम से स्वच्छता संदेश जनमानस को दिया गया। श्री नितिन शर्मा युवा कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता संदेश के माध्यम से लोगों में उनके स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता को डालने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। डा लीना साहू जो स्वच्छता अभियान में रासेयो के माध्यम से वृहद रूप से जुड़ी है, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जैसे पूर्व में खुले में शौच मुक्त अभियान ओडीएफ के माध्यम से चलाकर लोगों के व्यवहार परिवर्तन की एक नयी क्रांति लायी गयी, ठीक उसी प्रकार लोगों को रोगमुक्त करने के लिए सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता के लिए क्रांतिकारी बदलाव की आवश्यकता है,आप सभी युवाओं से अपील हैं कि, अस्वच्छता से भारत को मुक्त करने आज से ही अपने स्वभाव व संस्कार व व्यवहार में शामिल करने की आवश्यकता है। श्री कोमल सिंह ध्रुव तहसीलदार साहब ने अपने संदेश में “एक अभियान भारत के नाम” जिसमें स्वच्छता जागरूक के सतत, प्रयास की आवश्यकता है, जिसमें हम सब को अभियान नहीं, बल्कि उनके दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता की आदत डालने, लोगों को प्रेरित करने की महति आवश्यकता हैं। ताकि स्वस्थ जीवन, स्वच्छ जीवनशैली की ओर हम सब को ले जा सके हम सभी को अपने-अपने घरों के संस्कार में शामिल करने की आवश्यकता हैं।
कार्यक्रम में श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकार अतिरिक्त तहसीलदार, श्री रूद्रापति नायब तहसीलदार, श्री के.डी.चावले प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही, हेमराज दिल्लीवार जनपद पंचायत, श्रवण निर्मलकर नगर पंचायत गुण्डरदेही, डॉ अभिशेष पटेल , किशोर साहू बीआरसीसी,संजय शुक्ला, कोमल सिंह कुल्हारे, डिगेन्द्र साहू ,रामनिवास साहू, रोशनी साहू , कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ईकाई,गोपेन्द्र साहू राजस्व निरीक्षक, कौशल गजेन्द्र वरिष्ठ स्वयंसेवक व सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारीयों की उपस्थिति रही। अन्त में श्री ध्रुव साहब तहसीलदार ने उपस्थित 200 स्वयंसेवकों, लगभग 100से अधिक की संख्या में उपस्थित सभी अधिकार कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वभाव में स्वच्छता, संस्कार में स्वच्छता डालने सभी से अपील की।