ग्राम पंचायत चिल्हाटीकला में  हुआ हरियाली फैलाने का काम 

बालोद|  ग्राम पंचायत चिल्हाटीकला अंतर्गत आंगनबाड़ी क्रमांक 1 व 2 एवं प्राथमिक शाला चिल्हाटीकला ,माध्यमिक शाला चिल्हाटीकला में एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत छायादार और फलदार वृक्ष लगाया गया. जिसमें सरपंच श्रीमती उमेश्वरी साहू ,श्री मेघनाथ साहू ,माध्यमिक प्रधान पाठक श्री रमनलाल धलेंद्र,प्राथमिक प्रधान पाठक श्री राजेश यादव ,संकुल समन्वयक श्री थानेश्वर साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुमारी बाई ,श्रीमती आशा बाई ,माध्यमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री लीलाधर भुवार्य ,शिक्षक नीलकंठ धनकर ,शिक्षिका श्रीमती जानकी देशमुख ,रेखा देशमुख ,हितेश्वरी साहू, रसोइया ,स्वीपर एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे. 

You cannot copy content of this page