November 23, 2024

नन्हे मोक्ष और टिकेश्वरी ने लगाया “एक पेड़ मां के नाम”

गुरुर| बचपन में संस्कार का और प्रकृति में बीजारोपण का एक दूसरे से अटूट नाता है | दोनों के जरिये मानव और प्रकृति के अस्तित्व का सदैव समन्वित संतुलन समस्त पर्यावरण की आधारशिला है | एक पेड़ माँ के नाम के कुदरती अभियान में आज आमापानी के 7 माह के नन्हें मोक्ष और टिकेश्वरी ने विद्यालय परिसर में अपनी सहभागिता देते हुए हाथ बटाया |  विद्यालय के शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके पूर्व भी इस सत्र की शुरुआत में ही प्रथम शनिवार को संस्था के विद्यार्थियों चेरणराज, दिव्या, युवराज, भावेश, हार्दिक एवं गरिमा ने अपने प्रधानपाठक धनेश राम भोजवानी व शिक्षक के संग मैदान में एक नीम वृक्ष को रोपित कर पूरे सत्र भर इस पहल में सहभागी बनने का संकल्प लिया है | आंगनबाड़ी के विद्यार्थियों में रोशन, गौरव, प्रभास, प्रवीण भी सहभागिता की |

वन विभाग के समन्वय से लगा आमापानी में नीम और करंज के पेड़

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात में पूरे देशवासियों के लिए की गई जीवनदायिनी अपील- धरती को हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम के छत्तीसगढ़ शासन के राज्यव्यापी अभियान में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में आज 11 जुलाई 2024 को ग्राम आमापानी में भी आयोजित किया गया | शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र आमापानी के समस्त विद्यार्थी शिक्षक, कार्यकर्ता, पालक, प्रबंध समिति, ग्राम वार्ड पंच एवं समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में पांच नीम तथा एक करंज का वृक्षारोपण किया | इसके अलवा आगे भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया |

वन अधिकारी, जनप्रतिनिधि,  प्रबंध समिति, पालकगण एवं  ग्रामवासी हुए शामिल
‘एक पेड़ मां के नाम’ के इस महती प्रकृति संरक्षण पहल में वन विभाग परिक्षेत्र बोरिदकला के फॉरेस्ट गार्ड मुरली बढ़ई, सर्किल पुरूर के वनपाल उमेंद्र साहू एवं जगतरा परिसर के वनरक्षक योगेश कुमार साहू ने भी विद्यालय प्रांगण में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की | विदित हो कि आज के वृक्षारोपण के लिए पौधे की व्यवस्था वन विभाग के सौजन्य से बालोदगहन रोपणी परिसर से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है | इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख धनेश राम भोजवानी, ग्राम से वार्ड पंच गायत्री सलाम, रामाधीन मरकाम, बल्देव मरकाम, नंदकुमार सलाम. सुशीला पडोटी, चन्द्रबती मरकाम, गणेशिया नेताम, देवंतीन नेताम, धनेश्वरी मरकाम, द्रोपती मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी, चुम्मन मंडावी, प्रेमु राम पडोटी, देव कुमार इत्यादि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी |

You cannot copy content of this page