November 22, 2024

राणाखुज्जी में बच्चों ने मनाया ग्रीन डे, किया पौधारोपण 

बालोद| पौधे लगाकर  बढ़ते तापमान को नियंत्रित कर सकते है। इसी उद्देश्य के साथ पौधारोपण कर ग्रीन डे मनाया गया। यह आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय राणाखुज्जी में हुआ जिसमें  बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण कर उसे संरक्षण करने का प्रण लिया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री आर के इंदौरिया एवं उपप्राचार्य श्री बी के बढेंद्र ने  बच्चों को वृक्षों के महत्व एवं औषधीय गुणों के बारे में बताया ।सभी शिक्षकों और बच्चों ने इस कार्य में बढ़चढ़कर भाग लिया और विद्यालय परिसर एवं ग्राम को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दिया । बच्चों ने आम , जाम , नींबू, चीकू जैसे फलदार पौधे लगाए ।

You cannot copy content of this page