शिक्षक ने की पहल: अपने जन्मदिन पर बच्चों को कराया नेवता भोज और हुआ पौधा रोपण
बालोद| शिक्षक लीलाधर ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को न्योता भोज कराया और पौधा रोपण किया गया.सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला दारूटोला के बच्चों को शिक्षक श्री लीलाधर ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को न्योता भोज कराया गया | जिसमें सभी बच्चों को खीर, पूड़ी, चावल सब्जी,केला, सेब, एवं मिठाई खिलाई | इस दौरान शिक्षक की पत्नी श्रीमती पदमिनी ठाकुर (शिक्षिका )जन्मदिन के इस मौके पर न्योता भोज पर शामिल हुए | साथ ही संस्था के प्रधान पाठक, श्री सोहन सिंह मरकाम, शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा राजपूत उपस्थित थे |