शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगाँव में मनाया गया प्रवेश उत्सव 

बालोद| शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगाँव (डौंडीलोहारा) में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोषण चुरेन्द्र सरपंच थे. अध्यक्षता जी आर नागेन्द्र प्रधान पाठक ने की . विशेष अतिथि मोहन रात्रे अध्यक्ष शाला  प्रबंधन समिति थे. सभी के  द्वारा माता सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा कक्षा छठवीं में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को गुलाल लगाकर व मुंह मीठा कर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने  छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देकर  संबोधित करते हुये कहा कि आज से हमारा विद्यालयीन जीवन यात्रा आरंभ हो रही है।हमें अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसकी प्रतिपूर्ति के लिए अच्छी मेहनत व लगन के साथ सतत प्रयत्नशील रहना होगा ।तब जाकर हमें  हमारा लक्ष्य प्राप्त होगा। साथ ही समय पर विद्यालय आना ,साफ सुथरे कपड़े पहनना और हमेशा अपने गुरुजनों के साथ साथ बड़ों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन टेमेश्वर श्रीवास शिक्षक द्वारा आभार योगेश लाटेन्द्र शिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुर्णे सर जी,शाला प्रबंधन के पदाधिकारी, पालकगण सहित अगास चनाप असमोतीन बाई चंपी बाई खोरबाहरीन उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page