नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम

बालोद| केंद्र सरकार के नए न्यायिक अधिनियम 2023 के प्रचार प्रसार हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री अरुण कुमार वी. की अगुवाई में शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में कक्ष क्रमांक 04 में दोपहर 12 बजे से किया गया, जिसमें आपराधिक कानूनों के विभिन्न प्रावधानों के साथ ही भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संदर्भ में जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजन के द्वारा किया गया, स्वागत श्रृंखला के पश्चात् अतिथि उदबोधन के लिए अतिथि वक्ता को आमंत्रित किया गया इसी श्रृंखला में मुख्य वक्ता के रूप में सत्र व्यवहार न्यायालय बालोद के अधिवक्ता श्री अजय साहू (अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ), सत्र व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा के अधिवक्ता श्री राकेश द्विवेदी के साथ अधिवक्ता श्री विनय यादव व श्रीमती नीतू सोनवानी शामिल हुवे। उन्होंने संक्षिप्त रूप से विभिन्न धाराओं, प्रावधानों, अधिनियमों में हुए संशोधन जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की। प्राचार्य अरुण कुमार वी. ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे ऐसे जागरूकता अभियान चलाये जाने के महत्व को समझाया, प्राध्यापक डॉ. पी.के. सिंह ने वर्तमान परिपेक्ष्य में संशोधन की आवश्यकता पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अप्राध्यापकधिकारी सहायक श्री राजेश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया, इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कविता सिंह, डॉ. ए. जॉन, श्रीमती कांति नेताम, श्रीमती अनिता ठाकुर, श्रीमती यामिनी देवी, श्रीमती ओमेश्वरी मंडावी व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक दी गई जानकारियों का लाभ उठाया।

You cannot copy content of this page