A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

ब्रेकिंग; बालोद में नशीली गोलियों का अवैध धंधा करने वाले दो गिरफ्तार, 10 किलो गोलियां बरामद, 2019 में जेल जा चुका है एक तस्कर

बालोद। बालोद पुलिस ने नशीली गोलीयों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के कब्जे से 10.718 किलो ग्राम नशीली दवाई जिसकी कीमती 1 लाख 44 हजार 300 रू व मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 24 एफ 7028 कीमती 20000 रू कुल जुमला रकम 1 लाख 64300 रू को जप्त किया गया है। मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने किया।

पूर्व में भी एक आरोपी विश्वपति गोराई वर्ष 2019 में नशीली गोली की तस्करी में जेल जा चुका है। इसके बाद भी उसने नशे का कारोबार नहीं छोड़ा था। जिस पर पुलिस और ड्रग्स विभाग की नजर रही। मौके पाते ही छापा मारकर दो लोगो को पकड़ा गया। जो छोटे बच्चों और युवाओं को नशे के गिरफ्त में लेकर आदी बनाए हुए थे।

पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को क्षेत्र में युवाओं के द्वारा लगातार नशीली दवाईयों की सेवन करने की शिकायत लगातार मिलने से वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन देकर निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में लगातार टीम बनाकर अवैध नशीली दवाई का बिक्री करने वाले तस्करो के लिये मुखबीर तैनात किया गया था। इसी बीच 29 मई को सूचना मिला कि ग्राम पडकीभाठ बायपास रोड की ओर 02 व्यक्ति एक मोटर सायकल में अधिक मात्रा में नशीली दवाई रखे है तथा उसे बेंचने खपाने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहे है। सूचना पर ग्राम पडकीभाठ बायपास रोड में तांदुला नदी पुल के ऊपर 2 व्यक्ति खड़े दिखे ।जिन्हे संदेह के आधार पर उनके पास जाकर उनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम विश्वपति गोराई तथा धर्मेन्द्र यादव बालोद निवासी होना बताया। मोटर सायकल में रखे दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरे हुए वस्तु के संबंध में तथा खड़े होने के सबंध में पूछने पर गोल मटोल कर जवाब देने लगा। जो संदेह उत्पन्न होने पर दोनो व्यक्ति के पास रखे (खुद के) मोटर सायकल क्रमांक में रखे 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी को बारी बारी खोलकर तलाशी लिया गया।

जो एक बोरी में काला ब्राउन रंग के कार्टून में भरा हुआ एलप्राजोलेम टेबलेट -12 पैकेट दूसरे में 7 पैकेट और ट्रेमा डॉल कैप्सूल 21 पैकेट मिला तथा दूसरे सफेद रंग की बोरी को खोलने पर उसके अंदर काला भूरा नीला रंग के दो कार्टून में भरा हुआ ट्रेमा डॉल कैप्सूल 72 पैकेट मिला।

जिसे मौके पर तौल कराने पर मादक पदार्थ नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल का जुमला वजन 10.718 किलो ग्राम होना पाया गया। जिसकी कीमती 1 लाख 44300 रू है। आरोपी विश्वपति गोराई एवं धर्मेन्द्र यादव के विरूद्ध थाना बालोद में अपराध क्रमांक 290/2024 धारा 22 (सी) एन.डी. पी.एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इनकी रही विशेष भूमिका

उक्त अवैध मनःप्रभावी पदार्थ की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर. संदीप बंजारे, हरीशचंद्र सिन्हा, आरक्षक भोपसिंह साहू, मोहन कोकिला, धनेश्वर साहू, सायबर सेल से मिथलेश यादव एवं औषधी निरीक्षक दीपीका चुरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपीगण विश्वपति गोराई पिता जीरूमल गोराई उम्र 31 साल साकिन 19 बुढ़ापारा बालोद धर्मेंद्र यादव पिता श्री होरी लाल यादव उम्र 35 साल कुर्मीपारा बालोद के रहने वाले हैं।

You cannot copy content of this page