A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

कलेक्टर ने उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले दृष्टि-बाधित विद्यार्थी खेमलाल एवं प्रियांशु का किया सम्मान

खेमलाल के सु-मधुर गीत को सुनकर हुए भावविभोर, विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी

बालोद।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय अपने कक्ष में जिले के गुण्डरदेही विकास खण्ड के दिव्यांग विद्यार्थियों के विशेष आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कचान्दुर के विद्यार्थी खेमलाल यादव एवं प्रियांशु सोनकर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि विशेष आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कचान्दुर के विद्यार्थी श्री खेमलाल यादव ने कक्षा 12वीं कला संकाय में 77.04 प्रतिशत अंक तथा प्रियांशु सोनकर ने 82.02 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुए है। जो कि दोनांे दृष्टि बाधित विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर दृष्टि बाधित विद्यार्थी खेमलाल यादव ने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के सामने सु-मधुर गीत की प्रस्तुति सभी को भावविभोर कर दिया। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने दृष्टि बाधित विद्यार्थी खेमलाल सु-मधुर गीत की प्रस्तुति तथा उनके उत्कृष्ट प्रतिभा की भूरी-भूरी सराहना की। कलेक्टर ने इन दोनो विद्यार्थियों को उनके द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध मेें जानकारी ली। दृष्टि बाधित विद्यार्थी खेमलाल ने गायक बनने तथा प्रियांशु सोनकर ने शिक्षक बनने की बात कही। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने इन दोनों दृष्टि बाधित विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री दरवेश आनंद, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अजय गेडाम एवं दृष्टि बाधित शिक्षक श्री अरविन्द शर्मा सहित इन दोनोें विद्यार्थियों के परिजन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page