बालोद। ग्रीष्म कालीन खेल शिविर का आयोजन दिनांक 13 मई से 2 जून आयोजित हो रहा है जहां विभिन्न 9 खेलों का प्रशिक्षण पृथक पृथक स्थानों पर दिया जा रहा हैं, उसी क्रम में जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद, बच्चों को निः शुल्क ताइक्वांडो विधा में प्रशिक्षित कर रहें हैं इस शिविर में नगर के तथा आस पास के बच्चें युवा सारे भाग सकते हैं, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स संबंधी किसी जानकारी या प्रशिक्षण संबधी जानकारी के लिए ताइक्वांडो कोच वासुदेव ,सरयू प्रसाद अग्रवाल इंडोर स्टेडियम गंजपारा बालोद 9754445864 पर संपर्क किया जा सकता हैं, यह शिविर 02 जून तक ही चलना हैं जिन्हें जिला खेल विभाग बालोद, नेहरू युवा केंद्र संगठन बालोद तथा जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के शाश्वत प्रयासों से प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं जहां आत्म सुरक्षा, शारीरिक दक्षता , योग, ध्यान जैसे क्रियाकलाप कराया जा रहा हैं, साथ ही खेल विभाग द्वारा बच्चों को गुड़ चना भी प्रदान किया जा रहा। वहीं ताइक्वांडो कोच वासुदेव, खोगेश्वरी गेंदरे, यामिनी कौमार्य नगर के बालिकाओं को इस शिविर में भाग लेने के लिए उत्साहित कर रहीं हैं, जिससे उनका मनोबल और भी बढ़ सके।