Mon. Sep 16th, 2024

सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से प्रेरित होकर की पहला रक्तदान : अनीश श्रीवास

बिलासपुर।
रक्तदान महादान । असहाय और जरूरतमंद को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने में अपने अलग पहचान रखने वाली सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ से प्रेरित होकर अनीश श्रीवास ने आज पहली बार रक्तदान की। उन्होंने बताया कि समिति जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से तत्परता के साथ निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराए जा रहे हैं वो काबिले तारीफ है। कई बार रक्तदान करने की इच्छा होता थी और आज प्रथम बार रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास जी आपकों बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं आप लोगों के कारण आज मै रक्तदान करने के लिए प्रेरित हुई। और आगे अनीश श्रीवास ने कहा कि युवा युवतियाँ भी रक्तदान कर सकते है किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने के अनेकों फायदे हैं। सभी युवकों और युवतियों से अपील करता हूँ! कि आप सभी रक्तदान देकर महादानी अवश्य बने। बेझिझक रक्तदान के लिए आगे आएं। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास,उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव मनोज कश्यप ने आज प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवक अनीश श्रीवास को सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ, दीर्घायु जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Post

You cannot copy content of this page