Thu. Sep 19th, 2024

24 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुर्ग जोन को तीसरा स्थान, बालोद जिले की बेटियों ने लिया था हिस्सा

बालोद। 24 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जगदलपुर जिला बस्तर में 08 से 11 सितंबर तक आयोजित थी। जिसमें दुर्ग संभाग की फुटबाल 14वर्ष आयु समूह में बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। इस टीम में बालोद जिले की 6 बच्चियां कु वंदिता,कु कशिश,कु लीना , कु दिव्या, शा उ मा वि चिखली व कु राशि, कु अध्यात्मिका सेजस डौण्डी शामिल थी। कशिश, वंदिता, अध्यात्मिका ने डिफेंस, दिव्या हाफ, राशि फारवर्ड व लीना गोलकीपिंग पर अपने खेल का प्रदर्शन किया ।दुर्ग संभाग की बच्चियों ने बेहतर खेल द्वारा पहला मैच बिलासपुर से 2-0 से जीता , रायपुर से 1-1 की बराबरी , सरगुजा से भी ड्रा एवं बस्तर से हारकर तथा पाइंट के आधार पर तीसरा स्थान दुर्ग संभाग को मिला। इस टीम के कोच चन्द्रशेखर पवार एवं मैनेजर मीनाक्षी नेताम थी। तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, सहायक संचालक क्रीड़ा स्वामी मैडम, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, सहायक जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा, खेल समन्वयक सपन जेना जो इस टीम के जनरल मैनेजर थे, संस्था प्राचार्य विनीता सैनी, संजय ठाकुर , रोजर हसीन तिर्की, मंजुला यदु, भागीरथी कुलदीप, ईश्वर लाल बघेल जगप्रीत संधू, नीलेश गौर, टामिन साहु, संतु यादव संस्था के अन्य शिक्षक,बच्चों के माता पिता एवं गांव के लोगों ने बधाई दी, और आगामी प्रतियोगिता में चयन हो ऐसी शुभकामनाएं भी दी हैं।

Related Post

You cannot copy content of this page