शास. पूर्व माध्यमिक शाला गोडेला में गणेश स्थापना का आयोजन
बालोद । शा.पूर्व मा. शाला गोडेला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना सभी बच्चों व शाला के समस्त स्टाफ के सहयोग से मूर्ति स्थापना की गई ।जिसमें शाला के प्रधानमंत्री तेजस्वी साहू व खेल मंत्री कुलदीप साहू की महती योगदान रहा व शाला के बालकेबिनेट समस्त पदाधिकारी ने अपनासहयोग किया।
गणेश जी के इस पावनअवसर पर बच्चो ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया व इनाम वितरण भी बाल केबिनेट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया
गणेश भगवान बुद्धि के दाता सुखकर्ता दुखहर्ता है हमारी भगवान् से प्रार्थना है कि हमारे शाला के समस्त बच्चें बुद्धि मान, शक्तिशाली व धैर्यवान बने
भगवान के प्रति आस्था की भावजाग्रत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना शाला में की जाती है।
कलबहुत ही धूमधाम से शाला के बच्चों के द्वारा गणेश विसर्जन किया जाएगा इन्हीं आशाओं के साथ की गणेश भगवान का आशीर्वाद बच्चों पर बना रहें!
शाला के प्रधानपाठक रमेश कुमार हिरवानी द्वरा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस पावन कार्य पर समस्त स्टाफ प्रतिभा त्रिपाठी, संतोष शर्मा,दोमन लाल ठाकुर ,सनत देशमुख प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकशोभाराम देवांगन सर जी उपस्थित रहे