Thu. Sep 19th, 2024

महिला कमांडो की पहल: स्वच्छ मन से स्वच्छता को अपनाए, गंदगी न स्वयं करें और ना ही करने दे

बालोद। बालोद जिले की सभी महिला कमांडो अपने-अपने ग्रामों में इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल कलेक्टर बालोद के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चला रही है। जिसमें वे ग्राम के सार्वजनिक स्थलों में टोली के रूप में पहुंचकर साफ सफाई कर रही है। साथ ही लोगों से अपील कर रही है कि सभी लोग स्वच्छ मन से स्वच्छता को अपनाए ,गंदगी न स्वयं करें और ना ही लोगों को करने दे। पद्मश्री शमशाद बेगम ने बतलाया की बालोद जिले के महिला कमांडो ग्रामों में लगातार यह कार्य कर रही है और यह पहल 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक जारी रहेगा । अनसूईया महिला कमांडो जामुड़वाही विकासखंड डौंडी कहती है की हम मन स्वच्छता के काम ला रोज करथन और सब्बो झन ला साफ-सफाई करें बर बोलथन। हम ला बहुत अच्छा लगथे। भीमेश्वरी महिला कमांडो बोरी कहती है हमर कलेक्टर साहब के सोच बहुत बड़े है। जो लोगन मन ला स्वस्थ रहे बर स्वच्छता ला अपनाओ बोलथे। आज हमन भी अपन गांव में साफ सफाई करें हन। इस कार्य को अन्नू टोला, बुंदेली विकास डौंडीलोहारा ,भटगांव दनिया विकासखंड गुंदरदेही, बोरी विकासखंड बालोद ,जेवरतला विकासखंड गुरुर, बिटाल विकासखंड डौंडी में संपन्न कर चुकी है तथा यह क्रम लगातार जारी रहेगा।

Related Post

You cannot copy content of this page