बालोद। तीन दिवसीय स्वर्गीय रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव निकुम में आयोजित है। जहां नाचा गम्मत महोत्सव के रंग में रंग कर मदमस्त होकर नाचे कलाकारों को सम्मान हुआ।
लगातार तीसरे वर्ष ग्राम निकुम में तीन दिवसीय स्वर्गीय रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव होने से नाच विधा से जुड़े कलाकारों व दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 300 नाच पार्टी के कलाकार पूरे उमंग के साथ इस आयोजन में सम्मिलित हुए हैं। जिसमें प्रतिदिन 6 नाच प्रसिद्ध नाच पार्टी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं । जिसमें 18 मई को सुबह 10 बजे से जय अंबे नाच पार्टी ऊसरवारा बालोद,नव किरण नाच पार्टी पंढरपुर, भूले बिसरे नाच पार्टी मुंगरा पाली, चरोदा, जय मंगल पाठ रंग परिवार नाच पार्टी भुरकोनी और जय अंबे नाच पार्टी नीचे कोहरा मोहला की प्रस्तुति ने दशकों से खूब तालियां बटोरी। वहीं नाच के माध्यम से समाज में कई प्रकार की शिक्षा मिली । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नाच संघ के संयोजक व आयोजक युवा जनपद सदस्य रूपेश देशमुख ने कहा कि लोक कला के संरक्षण संवर्धन और प्रदर्शन के उद्देश्य से लगातार तीसरे वर्ष नाचा गम्मत का भव्य आयोजन हो रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नाच कलाकारों द्वारा अपने हाथ से अदाकारी उनके भाव पक्ष नाच पार्टी का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति समाज में शिक्षा संदेश से आगे आने प्रोत्साहित करती है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन न होकर हमारे संस्कृति लोक धरोहर के साथ समाज में फैली रूढ़ी, अंधविश्वास अशिक्षा पर कटाक्ष का माध्यम है। नाचा गम्मत को सहेजने सभी मिलकर आगे आकर समय-समय पर आयोजन नाच का करें ताकि लुप्त हो रही नाच गम्मत को बचाया जा सके। निश्चित ही आने वाले भविष्य के लिए बेहतर संदेश होगा। साथ ही इस वृहद मंच में नाचा गम्मत से जुड़े 130 लोक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया। जिसमें नाच के वृद्ध कलाकार 85 वर्ष दीनदयाल पटेल चाराचर छेड़ीया बागदई व नाच कलाकार 85 वर्ष के नंदू साहू भाटा गांव का सम्मान साल श्रीफल से किया गया। वहीं नाच गम्मत देखने पहुंचे निगम सहित अंचल व दूर-दराज से दर्शकों के लिए आयोजन में निशुल्क भोजन भंडारा मिल रहा है। निकुम के 46 बिहान समूह के 600 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहनकर मातृ शक्ति व एकता का परिचय देते हुए सभी ग्रामीण जन भी सहयोग कर रहें है। 19 मई रविवार को पूर्व मंत्री कवासी लखमा व पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्यक्ष साहू इस आयोजन में शामिल होंगे।