चौपाल से लेकर विवाह घर तक पहुंच रहे है भाजपाई,मोदीजी जी गारंटी के साथ साथ महतारी वन्दन पर कर रहे है चर्चा
बालोद।
कांकेर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने कमर कस ली है।
प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर अलग अलग जिलों से पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इसी तारतम्य में सुकमा जिले के जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी, सह कोषाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष पी.विजय बालोद जिले के दल्ली राजहरा पहुंचे जहां महावीर जयंती के समारोह में पहुंच कर जैन अनुयायियों को शुभकामनाएं दी साथ ही भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जीवन बीमा निगम से जुड़े अभिकर्ता से मिल कर मोदी जी की गारंटी व वर्तमान में देश मे चल रहे विकास कार्यो को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई। वही दल्ली में निवासराव दक्षिण भारत के तेलगु समाज के प्रमुखों से चर्चा के 26 तारीख को भोजराज के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
21 अप्रैल को भाजपा सुकमा जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी अपनी टीम के साथ झलमला क्षेत्र के परसोदा पहुंचे जहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा कर उनकी समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस सरकार के दौरान शुद्ध पे जल व आवास उपलब्ध न कराने जैसे गम्भीर आरोप लगाये। जिस पर श्री राठी ने मोदी की गारंटी पर भरोसा करने की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ग्रामीणों के विकास को लेकर कटिबद्ध है और जल्द ही पेयजल व आवास की समस्या को दूर किया जाएगा।
अपने रात्रिकालीन दौरे के दौरान सुकमा जिले के भाजपा नेताओं ने जग्गनाथ सांकरा में सरपंच ओम प्रकाश साहू के परिजनों से मुलाकात की, इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने महतारी वन्दन योजना के तहत मिले लाभ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। साथ ही महिलाओं ने इस बार मोदी की गारंटी पर कमल पर वोट की गारंटी दी।
हल्दी समारोह में हुए शामिल
परसदा स्थित कोंटा में पदस्थ रहे कर्मचारी के यहाँ आयोजित हल्दी कार्यक्रम में शामिल हो कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान आयोजित वैवाहिक भोज में शामिल होकर ग्रामीणों के साथ भोजन किया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सभी को 26 अप्रैल को भोजराज नाग के लिए मतदान करने की अपील की। वही ग्रामीणों ने पिछले 5 वर्षों में भूपेश सरकार द्वारा उपेक्षा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान ग्राम के उपसरपंच तुमनलाल कौशिक, सुनहेर राम साहू सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।