नेशनल कैंप से वापस लौटे स्वयंसेवक गजेंद्र ढीमर का किया स्वागत
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद एम ए समाजशास्त्र के छात्र गजेंद्र कुमार ढीमर जिनका चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना नेशनल कैंप जो कि एफएम यूनिवर्सिटी बालेश्वरम उड़ीसा में आयोजित हुआ था जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,लोकभाषा ,लोककला और परंपरा को देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवको के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया। नेशनल कैंप से वापस लौटने के पश्चात महाविद्यालय और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी.एन.खरे ने गजेंद्र ढीमर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। गजेंद्र ढीमर के इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे. के. खलखो , प्रो.सी.डी. मानिकपुरी , प्रो. राघवेश पांडे, देवेंद्र कुमार साहू , चंद्रेश यादव , लक्ष कुमार साहू , राजेश बक्शी,सौरभ शर्मा ,वंदना यादव , त्रिवेणी, तनुजा, कल्पना धनकर , दीपिका, तृप्ति , रश्मी ने बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।