A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

मानिकपुर धनगांव (कुमर्दा ) में निषाद समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया गया “श्री राम जन्मोत्सव”

राजनांदगांव। जिला राजनांदगांव के ग्राम मानिकपुर धनगांव (कुमर्दा ) में निषाद समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित “श्री राम जन्मोत्सव” के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज कुंवर सिंह निषाद ,

अध्यक्षता श भोलाराम साहू विधायक खुज्जी विधानसभा शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना किया। विधायक ने कहा कि समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। जयंती पर हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े। इस अवसर पर श्रीमती क्रांति भंडारी (जिला पंचायत सदस्य), लक्ष्मी बाई भंडारी , रमेश देवांगन , छबीलाल राम मालगाम, मुरारी निषाद , दरवसरण निषाद , संतोष निशाद , सियाराम निषाद , राजेश निषाद , बिराजो बाई निषाद , राही बाई निषाद , उषा निषाद , मंजू निषाद , शंकर निषाद , मथुरा निषाद, सतदेव निषाद , सावित्री निषाद, अरविन्द निषाद आरती निषाद, गुलशन, ललित,कुमारी ममता,अर्पिता सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के पदाधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page