महतारी वंदन योजना से समर्थन जुटाने का जारी है प्रयास

गुरुर। ग्राम पंचायत सुर्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बूथ बैठक हुई। साथ ही महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा नेत्री ललिता पीमन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 महतारी वंदन योजना के तहत दिया गया जा रहा है। इस तरह की योजना लाने वाला छत्तीसगढ़ महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में पहला प्रयास है । आगे भी अगर राज्य और देश का विकास चाहते हैं तो भाजपा सरकार को फिर से सत्ता पर लाना होगा। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं से स्थानीय प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में मतदान की अपील की।

You cannot copy content of this page