अमलीडीह में मिली टुकड़ों में लाश, शरीर का आधा हिस्सा अभी भी गायब, हत्या करने वाला लग रहा साइको, पुलिस कर रही सभी एंगल से जांच
कोरगुड़ा में किसान की हत्या के मामले में भी अभी तक कोई सुराग नहीं, इधर पुरूर में भी मिली है पुरानी सड़ी गली लाश
पढ़िए सभी मामले एक साथ
बालोद । बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिन के भीतर दो लाश बरामद हो गई है। एक लाश जहां शुक्रवार को कोरगुडा में खेत में मिला। जहां किसान फगुवा राम देवांगन की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला सुलझा ही नहीं था कि दूसरा मामला ग्राम अमलीडीह में सामने आ गया। जहां गोंदली डैम जाने वाले नहर पार के किनारे बोरी में टुकड़ों में अज्ञात महिला या युवती की लाश बरामद हुई है। हैरत करने वाली बात यह है कि लाश में शरीर के कुछ ही हिस्से जैसे हाथ, पैर और सिर मिला है। शरीर के बाकी अंग/हिस्से उसमें नहीं है। इससे ऐसा माना जा रहा है कि शरीर का बाकी हिस्सा और कहीं छुपाया गया होगा। लाश को बाकायदा काटकर जलाकर बोरी में भरकर कचरो के ढेर में छिपाया गया था। इसकी जानकारी मनरेगा मजदूरों को हुई। जो वहां पर नहर में साफ सफाई का काम कर रहे थे।
जब एक कुत्ते द्वारा बोरी को खींचते हुए बाहर निकाला गया तो बदबू फैली और लाश की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी। बालोद पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। शरीर के कुछ हिस्सों और सिर पर लंबे बालों के जरिए उक्त लाश के किसी महिला या युवती के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी कोई पहचान नहीं हुई है। इधर कोरगुड़ा में हुई हत्या के मामले में भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस दोनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है। तो दूसरी ओर गुरुर ब्लॉक के पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरूर में भी एक सड़ी गली पुरानी पुरुष की लाश मिली है। उसकी भी पहचान अभी नहीं हो पाई है। तीनों मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर भी आगे की छानबीन में जुटने की बात कह रही है। बहरहाल लगातार हो रही हत्या और मिल रहे लाश से बालोद जिले में एकाएक अपराधों में वृद्धि नजर आ रही है। तो ही पुलिस के सामने भी यह चुनौती बनी हुई है कि कैसे वह इन मामलों को सुलझा पाए। जिस तरह से अमलीडीह में टुकड़ों में लाश मिली है उससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है हत्यारा साइको हो सकता है। वही लाश ज्यादा पुरानी नहीं लग रही है। एक या दो दिन ही पुरानी है। उसे काट कर जलाकर बोरी में भरकर फेंका गया है। इस तरह का सीन अक्सर साइको थ्रिलर फिल्मों में देखने को मिलता है। लेकिन आज असलियत में बालोद में हुई इस घटना में देखने को मिला। जिससे पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है। इसके एक दिन पहले कोरगुड़ा में सिर धड़ से अलग कर देने की घटना सामने आई थी। किसान की निर्मम हत्या के मामले में भी क्यों हत्या हुई, किसने हत्या की इसके सवाल अभी पुलिस के सामने हैं। सभी लाश के अनसुलझे पहेलियों को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द बालोद जिला पुलिस इन सभी मामलों को सुलझाने में कामयाब होगी और रहस्य से पर्दा उठेगा।