“छ.ग. साइबर सुरक्षा अभियान समेकन , साइबर वॉरियर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम” आयोजित

राजनांदगाव। क्विक हील फाउंडेशन के तत्वाधान में सेंट्रल फॉर युथ डेवलॅपमेंट एंड एक्टिविटी (cyda) के नेतृत्व में, शासकोय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर कॉलेज डोंगरगांव के संरक्षण में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान सितम्बर 2023 में प्रारम्भ हुआ था । जिसमे शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अलग अलग विभाग के विद्यार्थियों , राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों , बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव के रासेयो स्वयंसेवियों की कुल 40 वॉरियर्स की टीम तैयार किया गया था ।

वॉरियर्स जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार अलग अलग स्कूलो में जाकर सायबर अपराध कैसे होता और इससे कैसे बचा जाय प्रोजेक्ट एवं खेल जैसे माध्यम से लगभग 40 हजार से भी ज्यादा युवाओं तक जागरूकता लाने का प्रयास किया है। साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण इलाको में हॉट बाजार और रोजगार गारेंटी चल रहे जगहों में जाकर ज्यादा से ज्यादा जनसँख्या में आमजनता को सायबर अपराध से बचने के नुस्खों से जागरूक किया गया है। उक्त जागरूकता कार्यक्रम राजनांदगांव जिले में प्रारूप के रूप में शुरुवात किया गया था । अब इसे बड़े रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो में भी प्रारंभ किया जा सकता है। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में लगातर समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे सायबर वॉरियर्स के लिए सायबर सुरक्षा अभियान समेकन, सायबर वॉरियर्स समान समारोह का आयोजन किया गया। पुरे जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य और लीडरशिप के लिए स्वयंसेवी विनोद टेम्बुकर को विशेष रूप से सम्मान किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य एवं अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए स्वयंसेवी ख़ुशी तिवारी, कनिष्का पटेल, तोरण पटेल, गगन और झामेश्वर को भी विशेष सम्मान किया गया। साथ ही सभी वॉरियर्स को प्रमाण एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समेकन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुपमा काटकर जी (chairperson Quick heal foundation) एवं अजय शिर्के जी ( senior program manager CSR Quick heal foundation) शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर सर जी , रासेयो के जिला संगठक डॉ. सुरेश कुमार पटेल सर जी , हर्षवर्धन सर (CYDA project coordinators ) ,नितेश सर (cyda समर्थक) डॉ. अनीता साहा मैम (IQAC Head दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ), श्री दीपक परघनिया (रजिस्ट्रार दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ) की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में उपस्थित रासेयो जिला संगठक डॉ. एस के पटेल सर लगातर बच्चों से जुड़े रहते है उनके द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं उक्त मंच को बताया गया की बच्चे किस प्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। और क्विक हील फाउंडेशन सी ए श्री अजय शिरके जी द्वारा वॉरियर्स के कार्यो की सराहना किया गया पर आने वाले समय में सायबर का कार्य बढ़ने पर इन वॉरियर्स को मॉडल के रूप में आगे लाया जायेगा कहा गया। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में क्विक हील, सी वाय डी ए संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा की संस्था द्वारा उस कार्यो के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन किया गया यह सचमुच बच्चों के साथ साथ महाविद्यालय के लिए एक उपलब्धि है। कार्यक्रम सायबर वॉरियर द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान किये गए अनुभवो को मंच के समक्ष साझा किया गया।

You cannot copy content of this page